Friday, October 25, 2024
Latest Newsअन्य खबरबड़ी खबर

Aadhaar Card Updates : बदल गया है आपका पता तो ऐसे घर बैठे आधार कार्ड में बदलें एड्रेस, आसान तरीका जानें

Aadhaar card address change : यदि आप आधार कार्ड में अपना एड्रेस बदलना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. आप अपने आधार कार्ड में पता खुद बदल सकते हैं. Aadhaar Card में अपडेट से जुड़े कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बड़े ही आसानी से आप करने में सक्षम हैं. इस संबंध में Unique Identification Authority of India (UIDAI) सोशल मीडिया पर समय-समय पर जानकारी देता है. आइए हम आपको आधार कार्ड में पता कैसे अपडेट करना है, इस संबंध में बताते हैं…

Aadhaar Card Address Change

-सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in को खोल लें.

-इसके बाद आपको होमपेज पर MY Aadhaar सेक्शन दिखेगा जिसमें आपको जाना है.

-यहां पर आपको Update Your Aadhaar कॉलम नजर आएगा, इसमें Update Demographics Data Online पर क्लिक करने का काम करें.

-जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने UIDAI का सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) ssup.uidai.gov.in खुल जाएगा.

-यहां आप Proceed to Update Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करने का काम करें.



-जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपसे Aadhaar Card Number और कैप्चा कोड डालने के लिए कहा जाएगा. इसके बाद आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी डालकर सबमिट करें.

-ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे, आप Update Demographics Data पर क्लिक कर दें.

-इसके बाद आपको एड्रैस विकल्प पर क्लिक कर दें, नीचे आपको लिखा नजर आएगा कि आपको वैलिड दस्तावेज की स्कैन कॉपी को सबमिट करने की जरूरत हें. इसके बाद Proceed पर क्लिक कर दें.

-इसके बाद आपको आपका पुराना पता नजर आएगा और नीचे कुछ निजी जानकारी भरने की जरूरत होगी. साथ ही वैलिड दस्तावेज को भी अपलोड करना होगा. इसके बाद आप Preview करके भी देखने में सक्षम हैं.

-प्रीव्यू करने के बाद जब आप फाइनल सबमिट करने का काम करें. आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर यानी URN दिया जाएगा. इसकी मदद से आप UIDAI की वेबसाइट पर स्टेटस को चेक करे में सक्षम हैं.