Thursday, September 12, 2024
धर्म-कर्म

Durga Puja 2021 : न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में मन रहा है दुर्गा पूजा, दुर्गा की प्रतिमा ऐसे पहुंची वहां

Durga Puja 2021 : देश में तो दुर्गोत्सव मन ही रहा है. साथ में विदेशों में भी दुर्गा पूजा की धूम है. जी हां…न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है. इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में बंगाल से वहां गए लोगों की ठीक ठाक संख्या नजर आ रही है. दूसरे प्रांतों के भी लोग होंगे. बताया जा रहा है कि वहां की पूजा के लिए दुर्गा की प्रतिमा ने समुद्र मार्ग से लंबी यात्रा तय की है. कोलकाता से चलकर कोलंबो, फिर बैंकाक, चीन, मेलबॉर्न, सिडनी होते हुए न्यूज़ीलैंड के ऑक्लैंड में प्रवेश करती हैं और वहाँ से ट्रक के ज़रिए क्राइस्टचर्च, जहां पर स्थापित हैं और पूजा हो रही है. प्रतिमा की क़ीमत 95000 है और यात्रा का खर्च इतना ही बताया जा रहा है. क़रीब 1,80,000 रुपये में वहां पहुंच गई हैं. लोग पूजा का आनंद ले रहे हैं और भोग का भी…देखें ये सुंदर नजारा