इस साल 14 हजार नियुक्तियां करेगा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
भारतीय स्टेट बैंक ने जहां अपने 30 हजार से अधिक कर्मचारियों को कवर करनेवाली वीआरएस योजना पेश किया है वहीं, बैंक ने बताया है कि वह इस साल 14000 से अधिक लोगों की नियुक्ति करेगा. ये दोनों बातें एक दूसरे के उलट हैं लेकिन सही हैं. दरअसल वीआरएस योजना को लाने के पीछे वजह लागत का बोझ घटाना नहीं बल्कि उन मौजूदा एसबीआइ कर्मचारियों को फायदा देना है, जिन्होंने अपने कैरियर में स्ट्रैटेजिक शिफ्ट की इच्छा जतायी है.
यानी आसान शब्दों में जो बैंक में आगे सेवा नहीं देना चाहते हैं. यह बात बैंक ने एक बयान के जरिये स्पष्ट की है. बैंक के बयान में कहा गया है कि बैंक हमेशा से कर्मचारियों के प्रति दोस्ताना नजरिया रखता आया है और वह अपने कारोबार का विस्तार कर रहा है जिसके लिए लोगों की आवश्यकता होगी.