Sunday, November 3, 2024
Latest Newsएंटरटेनमेंटबड़ी खबर

शॉट फ़िल्म ‘रामा द रियल हीरो’ का पोस्टर जारी

नागपुरी एल्बम के साथ-साथ हिंदी शॉट फ़िल्म बनाने वाले सावन खलखो आपके लिए एक नया शॉट फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस शॉट फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है. 16 जुलाई रविवार को ए. खलखो फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बने शॉट फ़िल्म ‘रामा द रियल हीरो’ का पोस्टर कांके रोड के रॉक गार्डेन पार्क में रिलीज किया गया.

शॉट फ़िल्म ‘रामा द रियल हीरो’ में मुख्य कलाकार रोबिन खलखो एवं अनुष्का बाड़ा है. सहायक कलाकारों में राज खलखो, गौतम उपाध्याय, प्रमोद विश्वकर्मा ,अरुण नायक , विकास कुमार, बबलू राम, माइकल एवं सुशील तिर्की हैं. शॉट फ़िल्म ‘रामा द रियल हीरो’ के पोस्टर लॉन्च के अवसर पर सभी कलाकार उपस्थित थे. इस फ़िल्म के डायरेक्टर अजय खलखो ( सावन ) है.