Wednesday, January 7, 2026
JharkhandLatest Newsबड़ी खबर

Jharkhand Tourist Places : झारखंड के इस इलाके में है माडा महादेव मंदिर, घने जंगलों के बीच आस्था और इतिहास का संगम है यहां

Jharkhand Tourist Places : नये साल में लोग नई जगह घूमना पसंद करते हैं. तो आइए हम आपको झारखंड के पलामू लेकर चलते हैं जहां दूर दूर से लोग घूमने आते हैं. पलामू जिले के प्राचीन शिव मंदिरों में तरहसी प्रखंड का माडा महादेव मंदिर सर्वोपरि माना जाता है. यह मंदिर न सिर्फ अपनी धार्मिक आस्था के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि अपने पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व के कारण भी श्रद्धालुओं के बीच विशेष स्थान रखता है. मान्यता है कि यहां भगवान शिव स्वयंभू रूप में प्रकट हुए हैं. प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. यही वजह है कि स्थानीय लोगों के लिए यह मंदिर आस्था का एक प्रमुख केंद्र बना हुआ है.

पौराणिक आस्था से जुड़ा स्वयंभू शिवलिंग

माडा महादेव मंदिर को लेकर यह मान्यता प्रचलित है कि यहां स्थित शिवलिंग मानव निर्मित नहीं, बल्कि भगवान शिव की कृपा से स्वयं प्रकट हुआ है. श्रद्धालुओं का विश्वास है कि सच्चे मन से की गयी पूजा से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. वर्षों से लोग यहां जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और विशेष पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते रहे हैं.

खरवार–चेरो राजवंश के अवशेष बताते हैं इतिहास

यह मंदिर केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि ऐतिहासिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. क्षेत्र में खरवार और चेरो राजवंशों के शासनकाल के कई अवशेष आज भी देखने को मिलते हैं. जिस तरह तरहसी राजा मानसिंह की शासन व्यवस्था और जमींदोज किलों के कारण चर्चित रहा है, उसी तरह भगवान शिव को समर्पित माडा महादेव मंदिर भी इतिहास के पन्नों में अपनी खास पहचान रखता है.

घने जंगल और रहस्यमयी झरने के बीच स्थित मंदिर

माडा महादेव मंदिर घने जंगलों के बीच सालों भर बहने वाले एक झरने के समीप स्थित है. यह झरना कहां से निकलता है, इसे लेकर आज भी रहस्य बना हुआ है. स्थानीय लोगों का मानना है कि जिस तरह शिवलिंग स्वयं प्रकट हुआ, उसी तरह भगवान शिव की कृपा से यह झरना भी अस्तित्व में आया.पहले घने जंगल होने के कारण केवल चरवाहे ही यहां पहुंच पाते थे और साधारण पत्थर समझकर वहां बैठ जाया करते थे. जैसे-जैसे जंगल कटे, यह प्राचीन मंदिर लोगों की नजर में आया और इसकी ख्याति फैलती चली गयी.

कहां स्थित है माडा महादेव मंदिर

माडा महादेव मंदिर तरहसी प्रखंड के पाठक पगार पंचायत क्षेत्र के जंगलों के बीच स्थित है. यह मंदिर तरहसी प्रखंड मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है. सावन और महाशिवरात्रि के दौरान यहां श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ उमड़ती है.