Monday, January 13, 2025
Latest Newsबड़ी खबरराजनीति

आप की जीत का जश्‍न! केजरीवाल और मान ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका , कुछ ऐसे नजर आये रोड शो में

आम आदमी पार्टी (आप) को पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली भारी सफलता के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं. जीत के बाद जश्न में पार्टी द्वारा राज्य में रोड शो निकाला. रोड शो के पहले मुख्य संयोजक अरविंद केजरीवाल तथा राज्य के मुख्यमंत्री नामित भगवंत मान ने रविवार को स्वर्ण मंदिर में माथा टेका. पार्टी के मुख्य संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली से यहां पहुंचने पर सीधे स्वर्ण मंदिर पहुंचे.

पंजाब के नामित मुख्यमंत्री भगवंत मान

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री नामित भगवंत मान ने हवाई अड्डे पर केजरीवाल, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का स्वागत किया. इस दौरान पार्टी नेता राघव चड्ढा भी मौजूद थे. केजरीवाल और मान दुर्गयाना मंदिर और श्री राम तीरथ मंदिर में भी पूजा अर्चना की. इसके बाद सभी नेता आम आदमी पार्टी को भारी मतों से जिताने के लिए जनता का आभार व्यक्त करने के लिए रोड शो निकाला.

पंजाब के नामित मुख्यमंत्री भगवंत मान

गौरतलब है कि भगवंत मान 16 मार्च को नवांशहर जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटें जीती हैं.