Friday, October 25, 2024
Latest Newsअन्य खबरबड़ी खबर

Cyclone ‘Yaas’ : तबाही मचाने आ रहा है चक्रवाती तूफान ‘यास’, जानें इसकी खास बातें

Cyclone ‘Yaas’ : पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर शनिवार को कम दबाव का क्षेत्र बन चुका है. ये कम दबाव का क्षेत्र प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है और 26 मई को यह पश्चिम बंगाल, ओडिशा के उत्तरी क्षेत्र और बांग्लादेश के तटों की तरफ मुड़ सकता है. आइए जानते हैं इस तूफान की खास बातें..

-कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम विभाग की मानें तो 26 मई की शाम तक यह तूफान दोनों राज्यों और पड़ोसी देशों के तटों को पार कर सकता है.

-इस दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा के उत्तरी हिस्सों और बांग्लादेश के तट पर 26 मई की दोपहर हवा की गति 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है.

-यह ‘बहुत भीषण चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हो सकता है. इस चक्रवात का नाम यास दिया गया है. तूफान को ये नाम ओमान ने दिया है.

– ओडिशा,पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों के साथ लगने वाले समुद्र में 24-26 मई के बीच हलचल तेज रहेगी.

– ओडिशा के 14 जिलों को अलर्ट पर रखा गया है.

-भारतीय नौसेना ने अपने पोतों और विमानों को तैयार रखा है ताकि प्रभावित इलाकों में सहायता पहुंचाई जा सके.

-पश्चिम बंगाल में गंगा से लगते अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है. 27 मई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना नजर आ रही है.

-मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और ओडिशा, पश्चिम बंगाल तथा बांग्लादेश के तटों पर समुद्र में काफी ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

-मछुआरों को 23 मई से अगली सूचना तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह देने का काम किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *