IPL 2021 : दीपक चाहर के इजहार ए मुहब्बत पर फैंस फिदा, देखें वीडियो
Deepak Chahar Proposes Girfriend : आईपीएल-2021 में गुरुवार को खेले गए पहले मैच में केएल राहुल की धांसू फिफ्टी के दम पर पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से पटखनी दी. लेकिन इस मैच का पूरा मजमा दीपक चाहर लूट ले गए.
दरअसल उन्होंने मैच के तुरंत बाद रिजल्ट की बिना फिक्र किए अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को दर्शकों की भीड़ में प्रपोज किया. घुटने पर बैठे दीपक चाहर के फिल्मी प्रपोजल से हर कोई सरप्राइज नजर आया.
गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज ने भी ‘हां’ कहते हुए दीपक के इजहार ए मुहब्बत को अपना लिया. इस रोमांटिक मोमेंट पर फैंस फिदा हुए जा रहे हैं. ट्विटर पर कॉमेंट्स ऐसे आ रहे हैं कि आप भी हंस पडेंगे.