Saturday, September 14, 2024
Latest Newsकविताएं

जिंदगी कुछ कहती है

हर हार कुछ कह जाती है !
कुछ सबक सीखा जाती है!!

अगर मुकम्मल कोशिश होती है!
जीत भी दामन फैलाये होती है!!

रफ़्तार तब तेज हो जाती है !
जब जिंदगी दाव पर होती है!!

बिल्कुल! सपने सच हो जाते है!
अगर शिद्दत का साथ मिल जाता है!!

नसीब मेहनत से बन जाती है !
कोसने से बने काम बिगड़ जाते है!!

जिंदगी तो तजुर्बे बटोरती है !
अपने-पराये का फर्क बताती है !!

           🌺शिवपूजन 🌺