Wednesday, October 9, 2024
Latest Newsबड़ी खबरराजनीति

झारखंड कांग्रेस के विधायकों का गिरफ्तारी के बाद का वीडियो आया सामने, ऐसे नजर आये इरफान अंसारी

कांग्रेस ने झारखंड के उन तीन विधायकों पर कार्रवाई की है जिनके पास से बंगाल में पैसा बरामद किया गया है. पार्टी ने इन तीनों को रविवार को निलंबित कर दिया. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कथित तौर पर भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी. यही नहीं कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर झारखंड में उसकी गठबंधन सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

इस बीच झारखंड के तीनों विधायक जिन्हें भारी मात्रा में नकदी के साथ पकड़ा गया था, उन्हें पहले मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया. इसके बाद फिर एक अदालत में पेश किया गया. हावड़ा ज़िला अदालत ने भारी मात्रा में नकदी के साथ गिरफ्तार झारखंड के तीन विधायकों को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया है.

पुलिस रिमांड में ले जाते वक्त का वीडियो सामने आया है जिसमें तीनों विधायक चेहरे पर मास्क लगाये हुए नजर आ रहे हैं.