Monday, December 9, 2024
Latest Newsअन्य खबरबड़ी खबर

झारखंड के एक स्कूल की पोल खोलता बच्चा, देखें वायरल वीडियो

Jharkhand News: झारखंड के गोड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल होता दिख रहा है. दरअसल, गोड्डा जिला अंतर्गत महगामा प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, भिखियाचक के इस वीडियो को लोग लतागार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वायरल वीडियो में स्कूली छात्र सरफराज स्कूल की कुव्यवस्था की पोल खोलता दिख रहा है. सरफराज के हाथ में कोल्ड ड्रिंक्स के बॉटल की माइक है जिसे वह बखूबी इस्तेमाल कर रहा है. रिपोर्टर के अंदाज में अपनी बातों को रखता बच्चा दिख रहा है. बच्चे के अंदाज पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं.

जानें क्या है वीडियो में
बच्चे का नाम सरफराज बताया जा रहा है जिसने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, भिखियाचक की असली हकीकत लोगों के सामने रखी है. वीडियो में सरफराज ने स्कूल की व्यवस्था को दिखा रहा है. सरफराज हाथ में खाली बोतल के माध्यम से पोल खोल रहा है. उसने यह दिखाने का प्रयास किया है कि विद्यालय में न तो शिक्षक उपलब्ध हैं और न ही कोई बुनियादी सुविधा वहां उपलब्ध है. विद्यालय परिसर में उगे जंगल- झाड़ को बखूबी दिखाया है. इसके बाद सोशल मीडिया में जोरदार तरीके से वीडियो वायरल किया गया. आप भी देखें ये वायरल वीडियो…