Monday, September 9, 2024
Latest Newsएंटरटेनमेंटबड़ी खबर

Salman Khan: सलमान खान कौन सा हथियार लेकर चलेंगे साथ ?

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ट्रेंड में आ चुके हैं. आइए आपको बताते हैं आखिर क्यों ? दरअसल मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बंदूक रखने के लिए लाइसेंस जारी कर दिया है. इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर सर्च कर रहे हैं कि आखिर बॉलीवुड के दबंग के पास कौन सी बंदूक नजर आने वाली है. हालांकि यहां कर दें कि इस संबंध में अभी कुछ ठोस जानकारी बाहर नहीं आ सकी है. अब देखने वाली बात ये हैं कि सलमान खान कौन सा बंदूक अपने साथ रखते नजर आने वाले हैं.

सलमान खान को किससे जान का खतरा
गौर हो कि कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने उनकी जान को खतरा होने की बात कही थी और लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गिरोह से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने बॉलीवुड के दबंग की सुरक्षा पिछले दिनों बढ़ा दी थी. यदि आपको याद हो तो सलमान खान ने पिछले दिनों मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर और संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटिल से मुलाकात भी की थी.

सलमान खान के नाम लाइसेंस जारी
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने आवेदन दिया था जिसके आधार पर पुलिस ने उन्हें बंदूक रखने के लिए लाइसेंस जारी करने का काम किया है. हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि सलमान खान कौन सी बंदूक अपने साथ रखेंगे. बंदूक के साथ वो नजर आएंगे तो तय है. गौर हो कि सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी वाला एक खत मिलने के बाद सनसनी मच गयी थी. इस बाबत जून में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मुंबई पुलिस के एक दल ने इस सिलसिले में दिल्ली में बिश्नोई से पूछताछ भी की थी.

टोयोटा लैंड क्रूजर में अपग्रेड
बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अपनी कार को टोयोटा लैंड क्रूजर में अपग्रेड किया है. इसमें बुलेटप्रूफ ग्लास और आर्मर लगे हुए है. वहीं, फिल्मों की बात करें तो एक्टर फरहाद सामजी की फिल्म भाईजान में इन दिनों व्यस्त हैं. भाईजान के बाद सलमान नो एंट्री सीक्वल और दबंग 4 को लेकर व्यस्त हो जाएंगे.