Wednesday, October 9, 2024
Latest Newsलाइफ स्टाइल

LPG Cylinder Price Hike : 1000 पहुंची कीमत! घरेलू एलपीजी सिलेंडर फिर हुआ महंगा

Domestic LPG Cylinder Price Hike : त्योहार के सीजन में आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ गया है. दरअसल, आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर एक बार फिर महंगा हो चुका है. नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी गई है.

राजधानी दिल्ली और मुंबई की बात करें तो यहां नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये से अब 899.50 रुपये हो चुकी है. वहीं बिहार की राजधानी पटना में अब ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर के लिए 1000 में से केवल 2 रुपये कम चुकाने पड़ेंगे.

आपको बता दें कि इस महीने की पहली तारीख को कमर्शियल सिलेंडर में बढ़ोतरी की गई थी. महीने के पहले दिन यानी 1 अक्टूबर को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1693 रुपये से बढ़कर 1736.50 रुपये हो गई थी. वहीं नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये पर बनी हुई थी. यहां चर्चा कर दें कि आज महाल्या है और कल से नवरात्रि शुरू हो रही है. यानी त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. त्योहार के सीजन में आम लोगों को महंगाई का झटका लगा है.