Monday, December 9, 2024
Latest Newsखेलबड़ी खबर

जानें आखिर अपने घर में किसे बैट पर ऑटोग्राफ दे रहे हैं MS Dhoni

Dr Rachit Bhushan Shrivastava…जी हां, यह वह नाम है जो कोरोना संक्रमण के काल में आपके कानों तक जरूर पहुंचा होगा. कोरोना का जब दूसरा वेब चरम पर था तो Dr Rachit Bhushan झारखंड की राजधानी रांची में अपनी सेवा दे रहे थे. खैर अब हम बात उनके सोशल प्लेटफार्म फेसबुक की करते हैं. जब आप उनके फेसबुक वॉल पर जाएंगे तो आपको एक वीडियो नजर आयेगा जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी एक बैट पर कुछ लिखते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वे इस बैट को Dr Rachit Bhushan को देते हैं. वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है. बैट पर लिखा नजर आ रहा है BEST WISHES Rachit…इसके बाद धोनी का सिगनेचर बैट में नजर आ रहा है. आप भी देखें ये वीडियो और फोटो