Wednesday, October 9, 2024
Latest Newsकविताएं

अब राजनीति बदल गयी

राजनीति शतरंज है इसकी तरह-तरह की चाल है !
नेता वोट लेने के लिए करते तरह-तरह के कमाल हैं !!

राजनीति की चर्चा चौक-चौराहे पर आम है!
इनसे पसीना बहा रहा आम आदमी परेशान है!!

राजनीति अब तो बिल्कुल बदल सी गई है !
पैदल मार्च की जगह हैलिकाप्टर ने ले ली है!!

राजनीति में जनसरोकार का मसला गायब है!
इनके वादे, इरादे और भरोसे की बात फरेब है!!

राजनीति तो अब कारोबार स बन गया है!
छुट्ट भैया नेता भी आज करोड़पति हो गया है!!

राजनीति में टिकट के लिए बोली लगने लगी है !
विधायक, सांसद बनने की होड़ सी लगी है!!

राजनीति अब मोदी-योगी के युग में आ गई है!!
जोड़-तोड़ और सौदेबाजी कुछ ज्यादा हो गई है!!

” शिवपूजन”