Friday, December 6, 2024
Latest Newsधर्म-कर्मबड़ी खबर

रक्षाबंधन और हरियाली तीज कब है? अगस्त महीने में पड़ेंगे ये प्रमुख त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

Sawan 2023 Vrat Tyohar: जुलाई का महीना कुछ दिनों में समाप्त हो जाएगा और हम अगस्त के महीने में प्रवेश कर जाएंगे. अगस्त के महीने में कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. इस महीने 21 अगस्त दिन सोमवार को जहां नाग पंचमी है. तो वहीं 31 अगस्त दिन गुरुवार को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व है. हालांकि कुछ जगहों पर रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त 2023 दिन बुधवार को भी मनाते लोग नजर आएंगे. हरियाली तीज का व्रत 19 अगस्त 2023 दिन शनिवार को है. सभी त्योहार देश में काफी धूमधाम से मनाए जाते हैं. आइए जानें अगस्त महीने के अन्य व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट यहां…

रक्षाबंधन कब है और शुभ मुहूर्त (Rakshabandhan Muhurat)
सावन मास के आखिरी दिन यानि पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मानाया जाता है. इस साल यानी साल 2023 में पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त की सुबह 10 बजकर 13 मिनट से शुरु होगी, जो 31 अगस्त 2023 की सुबह 07 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. लेकिन पूर्णिमा के साथ ही भद्राकाल भी शुरू हो जाएगा. भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ माना गया है. भद्राकाल 30 अगस्त 2023 दिन बुधवार की सुबह 10.13 मिनट से रात को 8 बजकर 47 मिनट तक है. ऐसे में भद्राकाल समाप्त होने पर ही राखी बांधना शुभ बताया जा रहा है. भद्रा के समय रक्षाबंधन करना निषिद्ध माना गया है. सभी शुभ कार्यों के लिए भद्रा का त्याग करना ठीक बताया जाता है. शास्त्रों की मानें तो भद्रा काल में रक्षाबंधन नहीं करना चाहिए, यह समय अशुभ होता है. भद्रा काल में शुभ कार्य नहीं किए जाते है. ऐसे में भद्राकाल समाप्त होने पर ही राखी बांधना ठीक होगा.

हरियाली तीज व्रत 2023 (Hariyali Teej 2023)
हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल हरियाली तीज की तिथि 18 अगस्त 2023 को रात 8 बजकर 02 मिनट से शुरू होगी. यह तिथि 19 अगस्त 2023 की रात 10 बजकर 19 मिनट तक रहेगी. महिलाएं 19 अगस्त के दिन हरियाली तीज का व्रत इस साल रखेंगी. हरियाली तीज पूजा के शुभ मुहूर्त की बात करें तो ये सुबह 7 बजकर 47 मिनट से लेकर सुबह 9 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा शाम को 6 बजकर 52 मिनट से लेकर 7 बजकर 45 मिनट तक भी पूजन के लिए शुभ मुहूर्त है. इस दौरान भगवान शंकर और माता पार्वती का श्रृंगार कर उन्हें फल, मिठाई, फूल, अर्पित करने से मनोकामना पूरी होती है.

नाग पंचमी 2023 तिथि
ऋषिकेश पंचांग पर नजर डालें तो, नाग पंचमी का पर्व सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार पंचमी तिथि 20 अगस्त दिन रविवार की रात 09 बजकर 03 मिनट से शुरू होगी और 21 अगस्त दिन सोमवार की रात 09 बजकर 54 मिनट तक पंचमी तिथि रहेगी.

अगस्‍त महीने के व्रत-त्‍योहार लिस्‍ट
1 अगस्त 2023 दिन मंगलवार: अधिकमास पूर्णिमा व्रत, मंगला गौरी व्रत
2 अगस्त 2023 दिन बुधवार: पंचक शुरू
4 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार: विभुवन संकष्टी चतुर्थी
7 अगस्त 2023 दिन सोमवार: सावन सोमवार
8 अगस्त 2023 दिन मंगलवार: मंगला गौरी व्रत, कालाष्टमी
12 अगस्त 2023 दिन शनिवार: पुरुषोत्तम एकादशी
13 अगस्त 2023 दिन रविवार: रवि प्रदोष व्रत
14 अगस्त 2023 दिन सोमवार: अधिकमास मासिक शिवरात्रि, सावन सोमवार
15 अगस्त 2023 दिन मंगलवार: मंगला गौरी व्रत
16 अगस्त 2023 दिन बुधवार: अधिकमास अमावस्या
19 अगस्त 2023 दिन शनिवार – हरियाली तीज
21 अगस्त 2023 दिन सोमवार – नाग पंचमी
27 अगस्त 2023 दिन रविवार – श्रावण पुत्रदा एकादशी
28 अगस्त 2023 दिन सोमवार – प्रदोष व्रत
30 अगस्त 2023 दिन बुधवार – रक्षा बंधन
31 अगस्त 2023 दिन गुरुवार – सावन पूर्णिमा व्रत
(Disclaimer: यहां दी गयी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. लोकजन्य इसकी पुष्टि नहीं करता है.)