राम मंदिर के दर्शन को नहीं करना होगा ज्यादा वेट
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन की डेट फाइनल हो चुकी है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अंतरराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद गिरी की ओर से जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार, जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में राम मंदिर का उद्घाटन जरूर हो जाएगा. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, 21 से 23 जनवरी के बीच राम मंदिर उद्घाटन की तिथि का चयन होगा. मुहूर्त की तिथियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी गई हैं. राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख का चयन प्रधानमंत्री करेंगे, ताकि उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके.