Wednesday, October 9, 2024
Latest Newsटेक्नोलॉजीबड़ी खबर

50MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी वाला Redmi का ये स्‍मार्टफोन है सस्ता

Smartphone Under 12000 : क्या आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट कम है. तो इस खबर को जरूर पढें. जी हां…दमदार बैटरी और शानदार कैमरावाला एक अच्‍छा स्‍मार्टफोन बजार में हैं जो सस्ता भी है.

Redmi 10 Prime के बारे में आइए आपको बताते हैं जिसे आप 12000 रुपये में खरीद सकते हैं.

चीनी कंपनी शाओमी का Redmi 10 Prime स्‍मार्टफोन आपको 15000 रुपये में मिलेगा लेकिन यदि आप एमआई स्‍टोर से इसे खरीदते हैं तो आपको यह 12000 रुपये में मिलेगा.

आपको बता दें कि Redmi 10 Prime दो वेरिएंट 4GB RAM 64GB Storage और 6GB RAM 128GB Storage में आता है. 4GB RAM 64GB वेरिंट की कीमत की बात करें तो ये आपको 14999 रुपये में मिलेगा, लेकिन इस त्‍योहारी सीजन के दौरान यह आपको केवल एमआई स्‍टोर पर 12000 रुपये में मिल रहा है.

Redmi 10 Prime का यदि आप 6GB RAM 128GB Storage वेरिएंट लेने का मन बना रहे हैं, तो यह फोन आपको 16999 रुपये में मिल जाएगा. कंपनी इसपर भी छूट दे रही है, जो छूट के बाद 14999 रुपये में आपके पास आ जाएगा.

रेडमी का यह फोन 6.5 FHD+ 90Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आ रहा है,जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है. यह डस्ट एंड स्प्लैश प्रूफ है. स्मार्टफोन में डबल ग्रेफाइट शीट, जंग प्रूफ पोर्ट और रबरयुक्त सील भी आपको मिलेगा.

Redmi का यह सुपरस्टार फोन 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ रहा है, जो 9W तक रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करने में सक्षम है. यह 50MP AI क्वाड कैमरा और 8MP इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के साथ आ रहा है.