Saturday, September 14, 2024
Latest Newsबड़ी खबरशिक्षा रोजगार

Sarkari Naukri 2024 : रेलवे ने निकाली वैकेंसी, दसवीं पास के लिए सुनहरा मौका, जानें आवेदन करने का तरीका

यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) जयपुर की ओर से अप्रेंटिसशिप के रिक्त पदों पर भर्ती निकालने का काम किया गया है. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2024 से शुरू हो चुकी है. यदि आप रेलवे में सरकारी नौकरी प्राप्त करने के सपना देख रहे हैं वे निर्धारित तिथियों में आवेदन पत्र भरने का काम करें. एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाकर भर दें. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2024 निर्धारित की गयी है. आइए बताते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी और खास बातें..

RRC Jaipur Apprentices 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन
-आवेदन करने के लिए आपको पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाना होगा.
-वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज एवं इवेंट्स में जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करने की जरूरत है.
-यहां पहले पंजीकरण कर लें और उसके बाद आवेदन पत्र भरने का काम करें.
-अंत में उम्मीदवार आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें.

Railway Recruitment 2024 के लिए कितना हैआवेदन शुल्क
-भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है.
-एप्लीकेशन फीस एससी/ एसटी पीडब्ल्यूबीडी/ महिला उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य सभी वर्गों को जमा करने की जरूरत पड़ेगी.
-एससी/ एसटी पीडब्ल्यूबीडी/ महिला उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन करने में सक्षम हैं.

अब बात पात्रता एवं मापदंड की
-भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है.
-इसके साथ ही अभ्यर्थी का संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना जरूरी है.
-10 फरवरी 2024 के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
-ऊपरी आयु सीमा में छूट वर्गानुसार प्रदान करने का काम किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन : इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 10 फरवरी, 2024
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://rrcjaipur.in/storeWebFiles/545_718951.pdf