Saturday, September 14, 2024
Latest Newsखेलबड़ी खबर

राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर आईपीएल छोड़ घर के लिए रवाना, जानें कारण

राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को लेकर बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार वे अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीच से ही गयाना रवाना हो गये हैं. रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.

राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि हम उनकी (हेटमायर) हर तरह से मदद कर रहे हैं और हमारी शुभकामनाएं उनके और उनकी पत्नी निर्वाणी के साथ हैं. फ्रेंचाइजी की ओर से बताया गया कि हेटमायर बच्चे के जन्म के बाद मुंबई लौटेंगे और आईपीएल के शेष मैचों में खेलने के लिये उपलब्ध रहेंगे.

राजस्थान रॉयल्स ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि शिमरोन फिर मुंबई लौटेंगे और आईपीएल 2022 में हमारे बाकी बचे मैचों में खेलने के लिये उपलब्ध रहेंगे. यहां चर्चा कर दें कि रॉयल्स ने अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स को हराया था. उसका अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स से होगा.