Monday, September 9, 2024
Latest Newsबड़ी खबरराजनीति

यूथ कांग्रेस चीफ श्रीनिवास के खींचे बाल, देखें VIDEO

Congress Protest/Sonia Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से ED की पूछताछ के खिलाफ पार्टी नेताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. इसी दौरान दिल्ली में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) को पुलिस ने हिरासत में लिया. श्रीनिवास बीवी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. कांग्रेस ने वीडिया जारी करते हुए आरोप लगाया कि हिरासत में लिए जाने के दौरान पुलिस के जवानों ने श्रीनिवास के साथ बदसलूकी करने का काम किया.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस के जवान श्रीनिवास को घेरे हैं. इसी दौरान एक कर्मी उनका बाल खींचता नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा कि हम कर्मचारियों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं. पहचान के बाद कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी.