Wednesday, October 9, 2024
Latest Newsबड़ी खबरलाइफ स्टाइल

Honeymoon Best Place: कम बजट में हनीमून का कहां ले सकते हैं मजा ? जानें इस सवाल का जवाब

Honeymoon Best Place In India: यदि आपकी नयी-नयी शादी हुई है या फिर आप एक बार फिर अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर जाना चाहते हैं तो इस खबर पर नजर जरूर डाल लें. जी हां…इस खबर में हम आपको रोमांटिक प्लेस के साथ-साथ सीजन और एक्टिविटीज और बजट का खास ख्याल रखते हुए बेस्ट प्लेस की जानकारी दे रहे हैं. यदि आप भी शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए बेस्ट प्लेस सर्च गूगल पर कर रहे हैं तो हम आपको बताते हैं वो बेस्ट प्लेस कौन से हैं…

साउथ इंडिया का केरल: यदि आप शादी के बाद अपने पार्टनर के साथ हनीमून सेलिब्रेट करने जा रहे हैं तो केरल का प्लान बना सकते हैं. केरल के अलापुजा, मुन्नार, वायनाड, और कोवलम जैसे स्थान हनीमून के लिए बेहद खास बताया जाता है. यहां पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य, आरामदायक कैटेज, और वैदिक स्पा सुविधाएं मिलती हैं.

गोवा में बीच का आनंद: आप अपने पार्टनर के साथ गोवा में हनीमून सेलिब्रेट कर सकते हैं. क्योंकि गोवा सुंदर समुद्र तट, ताजगंगा नदी के किनारे है. यहां आप अपने साथी के साथ समुद्र तट पर घूमना आपको पसंद आएगा. यहां आप पार्टी कर सकते हैं, और एक रोमांटिक आधिवासित गोवा विला में ठहर सकते हैं.

अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह भी है बेस्ट: अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह आपके लिए सबसे बेस्ट हनीमून प्लेस हो सकता है. यह एक आद्यात्मिक और एक्सोटिक तटीय ग्रामीणता का संगम है. अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह में हिफ़्न और नील द्वीप जैसे स्थानों पर घूमने के लिए आकर्षक स्थान हैं. यहां आप काम बजट में अपने पार्टनर के साथ हनीमून का आनंद उठा सकते हैं.

राजस्थान का अपना अलग आनंद: हनीमून के लिए राजस्थान बेहत खास जगह हो सकता है. यहां आप अपने पार्टनर के साथ उदयपुर, जयपुर और जैसलमेर जैसे राजस्थानी शहर घूम सकते हैं. यहां आप दरबारों, महलों और गढ़ों का आनंद उठा सकते हैं. राजस्थानी रंगमंच के नाट्यों का आनंद ले सकते हैं, और रोमांटिक कैमल सवारी पर जा सकते हैं.

नैनीताल जाएं और वादियों में खो जाएं: भारत में सबसे कम बजट में हनीमून मनाने के लिए नैनीताल सबसे बेस्ट जगह मानी जाती है. यहां आप नैनी झील, सततल, और मलारिया हिल का आनंद उठा सकते हैं. यह जगह शांतिपूर्ण के साथ-साथ प्राकृतिक वातावरण में आरामदायक हनीमून का अनुभव करा सकते हैं.

जम्मू और कश्मीर का अलग ही मजा: जम्मू और कश्मीर हनीमून के लिए सबसे बेस्ट जगहों में से एक है जो सभी को पसंद आता है. यहां आप अपने पार्टनर के साथ श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, और डाल झील के निकट स्थित घाटी प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद अपने साथी के साथ ले सकते हैं. यह जगह हनीमून के लिए सबसे कम बजट में भी है.