Thursday, September 12, 2024
Latest NewsMemesबड़ी खबर

सरदारजी रॉक्स…IndiGo Pilot का अनाउंसमेंट कर अलग अंदाज, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पायलट नजर आ रहा है जो अनाउंसमेंट कर रहा है. अब आप बोलेंगे तो इसमें खास क्या है. आइए अब आपको आगे की बात बताते हैं. दरअसल यदि आपने कभी प्लेन में सफर किया है तो आपने गौर किया होगा कि इन-फ्लाइट अनाउंसमेंट आमतौर पर अंग्रेजी और हिंदी में की जाती है. लेकिन वायरल वीडियो में इंडिगो की फ्लाइट का यह कप्तान पंजाबी में यात्रियों का स्वागत करते हुए दिख रहा है.. पायलट का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

यही कारण है कि वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इसपर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कहते नजर आ रहे हैं कि अब वे भी इस पायलट की फ्लाइट में सफर करना पसंद करेंगे. दरअसल, इंडिगो की एक फ्लाइट के पैसेंजर्स उस वक्त चौंक गए जब फ्लाइट का कप्तान उन्हें पंजाबी और अंग्रेजी भाषा में टिप्स देता नजर आया. बताया जा रहा है कि इंडिगो की ये फ्लाइट बेंगलुरू से चंडीगढ़ जा रही थी. हर आम फ्लाइट की तरह इस फ्लाइट में भी यात्रा शुरू करने से पहले कप्तान लोगों को कुछ टिप्स देते नजर आए लेकिन यहां उनका अंदाज आम पायलट से कुछ अलग हटकर रहा. आप भी देखें ये वायरल वीडियो