Kanwar Yatra : 3 अगस्त को निकलेगी बाल कावड़ यात्रा, सभी चौक चौराहों पर होगा भव्य स्वागत
Kanwar Yatra : श्री शिव बारात आयोजन झारखंड महासमिति द्वारा 3 अगस्त को बाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यह कांवड़ यात्रा सुबह 7:00 बजे राजधानी रांची के रामबिलास पेट्रोल पंप के सामने गली में स्थित हरि ओम मंदिर (भक्ति चौक) से शुरू होगी और कृष्णा नगर कॉलोनी के विभिन्न चौक चौराहों से होकर श्री राधा कृष्ण मंदिर होते हुए पहाड़ी मंदिर रातू रोड तक जाएगी, जहां बाल कावड़ों द्वारा पहाड़ी मंदिर के नीचे स्थित महाकाल मंदिर में जलाभिषेक किया जाएगा.
इस बाल कावड़ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू कर दी गई है,रजिस्ट्रेशन की जिम्मेवारी गुलशन मिड्ढा,जीतू अरोड़ा,राजू काठपाल और नरेश जी मक्कड़ को दी गई है.समिति के राजू काठपाल एवं जीतू अरोड़ा ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों में भी पूरा उत्साह देखने को मिल रहा है तथा कॉलोनी के चौक चौराहों में भी कांवड़ यात्रा का स्वागत करने की तैयारी है.साथ ही बताया कि रजिस्ट्रेशन का शुल्क चार सौ रुपया रखा गया है, जिसमें कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले बच्चों को कांवड़ कलश,गेरुआ वस्त्र,पट्टा,नाश्ते का पैकेट,बिस्किट एवं पानी की बोतल के साथ खिलौना भी मुहैया कराया जा रहा है.
इससे पहले पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार में आज सुबह दस बजे कावड़ यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया.इस कार्यक्रम में ज्योति माथारू,ललित ओझा,दिलीप गुप्ता,गुलशन मिढ़ा, राजू काठपाल,जीतू अरोड़ा,राजू सिन्हा,नरेश मक्कड़,अरुण जसूजा,भोलू सिंह,जीतू साहू,पिया बर्मन,अनीता कुमारी एवं चंद्रकांता गुप्ता समेत अन्य शामिल थे.यह जानकारी मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने दी.