Monday, October 27, 2025
Latest NewsNationalबड़ी खबर

Heavy Rain Alert : अगले 7 दिनों तक भारी बारिश का तांडव, संभलकर निकलें घर से

Heavy Rain Alert : देश के कई हिस्सों में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग के द्वारा जारी किया गया है. पूर्वी राजस्थान और महाराष्ट्र के घाटों में सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, देश के उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी हिस्सों में मानसून काफी एक्टिव है और अगले 6-7 दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. खासतौर पर पूर्वी राजस्थान और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में कुछ जगहों पर 20 सेंटीमीटर या उससे ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है.

मध्य और पूर्व भारत का मौसम

 मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 2 से 8 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 2 से 6 जुलाई के बीच भारी बारिश का अनुमान है. मध्यप्रदेश में 2 से 6 जुलाई तक और ओडिशा-छत्तीसगढ़ में 2, 5 और 6 जुलाई को बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है. इन इलाकों में गरज-चमक और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी लगातार जारी रहेगी.

उत्तर-पश्चिम भारत का मौसम

2 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में 2 से 8 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है. कुछ जगहों पर तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चल सकती हैं.

पश्चिम भारत का मौसम

 मध्य महाराष्ट्र के घाटों में 2 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. कोंकण, गोवा, गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश जारी रह सकती है.

उत्तर-पूर्व भारत का मौसम

 यहां पूरे सप्ताह हल्की से भारी बारिश होगी. मेघालय में 5 और 6 जुलाई को अति भारी बारिश हो सकती है.

दक्षिण भारत का मौसम

केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और 40-50 किमी/घंटा की तेज हवाएं चलने की संभावना है.