PM Modi Ghana Visit : घाना है भारत के लिए ‘सोने की चिड़िया’, जानें भारत से कितनी चीजें खरीदता है
PM Modi Ghana Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की आठ दिवसीय यात्रा पर हैं. इस दौरे का उद्देश्य ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेना और ‘ग्लोबल साउथ’ के प्रमुख देशों से भारत के संबंधों को मजबूत करना है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, मोदी ब्राजील के अलावा घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया की यात्रा करेंगे. यात्रा का पहला चरण घाना से शुरू होगा, जहां प्रधानमंत्री 2 से 3 जुलाई तक ठहरेंगे. यह मोदी की पहली द्विपक्षीय घाना यात्रा होगी और तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की भी पहली यात्रा है.
घाना प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर देश है, जो दुनिया को सोना, कोको, लकड़ी और तेल जैसे मूल्यवान संसाधन देता है. यह देश उप-सहारा अफ्रीका में स्वतंत्रता प्राप्त करने वाला पहला देश है. यह कृषि के क्षेत्र में भी काफी मजबूत है. घाना में कोको, कासावा और अन्य फसलें बड़ी मात्रा में उगाई जाती हैं. अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच घाना ने 12,157.74 मिलियन डॉलर का सोना और 1,865 मिलियन डॉलर का हाई क्वालिटी वाला कच्चा कोको निर्यात किया. इसके अलावा घाना एल्युमिनियम, मैगनीज अयस्क, हीरे और काजू भी कई देशों को निर्यात करता है.
घाना भारत के लिए सोने का एक प्रमुख स्रोत है. यहां से भारत के कुल सोने के आयात का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा आता है. दोनों देशों के बीच व्यापार लगभग 3.13 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है.दोनों देशों के व्यापार में आगे और बढ़ने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. भारत घाना को हर साल करीब 13,000 करोड़ रुपये का सामान निर्यात करता है, जिसमें दवाइयां, वाहन, शराब, अनाज, कपड़ा, स्टील, खेती की मशीनें और प्लास्टिक शामिल हैं। इसके अलावा, घाना भारत से छातों का भी एक बड़ा आयातक देश है.
