Wednesday, October 9, 2024
अन्य खबर

25 पैसे का ये सिक्का आपको बनाएगा मालामाल!

यदि आपको पुराने सिक्के कलेक्ट करने एका शौक है तो यह खबर आपके लिए ही है. इस दिवाली आप इनसे लाखों रुपये कमा सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कैसे… आपके पास यदि 25 पैसे का एक खास सिक्का है….तो सीधे 1.5 लाख रुपए आपके पॉकेट में आ जाएंगे. आपको इस एंटीक सिक्के की फोटो की वेबसाइट पर डालना होगा, जिसके बाद में लोग आपके सिक्के के लिए पैसों की बोली लगाने का काम करेंगे और आप जिसको चाहे ये सिक्का बेचकर लाखों रूपये अपने नाम कर सकेंगे.

अब आइए आपको बताते हैं कि आपको इसके लिए कौन से 25 पैसे के सिक्का की जरूरत है और आप कैसे कमाई कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इंडियामार्ट की वेबसाइट पर पुराने सिक्कों और नोटों की नीलामी की जाएगी. यदि आप पुरानी चीजों को इकट्ठा करने का शौक रखते हैं तो आपकी ये हॉबी आपको लखपति बनाने में कोई कसर नहीं छोडेगी. इसके लिए आपको 25 पैसे का वह सिक्का चाहिए जिसका कलर सिल्वर हो…

कितनी हो सकती है कमाई ?
इस सिक्के को ऑक्शन में बेचकर आप 1.5 लाख रुपए तक अपनी जेब में डाल सकते हैं. यही नहीं आप इन सिक्कों की बोली के दौरान मोलभाव भी कर सकते हैं. इंडियामार्ट इसके लिए अच्छी जगह है जहां आप अपने सिक्के और नोट को बेचने का काम कर सकते हैं.

इस नोट को बेचकर भी कमा सकते हैं 25 हजार रुपए
ब्रिटिश भारत में ऐेसे कई नोट चलते थे, जिनकी अब किसी को शायद ही जानकारी हो. पहले 10 रुपए के नोट पर अशोक स्तंभ नजर आता था. 3 मुंह वाले शेर का ये नोट अब गाहे बगाहे दिखता है, लेकिन यदि आपके पास ये नोट है तो आपकी किस्मत चमक सकती है. इस 1 नोट के बदले आपको 20-25 हजार रुपये मिल सकते हैं. यहां खास बात यह है कि आप इस नोट को घर बैठे ऑनलाइन बेच सकते है.

इन वेबसाइट पर कर सकते हैं सेल –

यहां जाएं:https://dir.indiamart.com/impcat/old-coins.html

यहां जाएं:https://in.pinterest.com/080841052o/sell-old-coins/

यहां जाएं:http://www.indiancurrencies.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *