Heavy Rain Alert : 13, 14 और 15 जुलाई को होगी भारी बारिश, आया अलर्ट
Heavy Rain Alert : देश के कई राज्यों में भारी बरिश का दौर जारी है. इस बारिश से अभी निजात मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तरी गुजरात में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. जानें अन्य राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल?
उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश के आसार
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फरबाद में 14 से 16 जुलाई के बीच भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में 13 से 18 जुलाई तक बारिश की संभावना है. उत्तराखंड में 12 से 18 जुलाई के दौरान अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, पंजाब में 16 जुलाई को, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 14 जुलाई को, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13, 16 और 17 जुलाई को, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 14 से 17 जुलाई के बीच बारिश हो सकती है.
विभाग के अनुसार, राजस्थान में 12 से 16 जुलाई के दौरान अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. खासकर पश्चिमी राजस्थान में 13 से 15 जुलाई और पूर्वी राजस्थान में 12 से 14 जुलाई के बीच बहुत भारी बारिश की संभावना है. अगले 7 दिनों तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में कुछ या कई जगहों पर तेज हवाओं, गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ झारखंड और ओडिशा में भारी बारिश के आसार
मध्य प्रदेश में 12 से 18 जुलाई के बीच कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. खासतौर पर 12 से 14 जुलाई के दौरान बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में 16 से 18 जुलाई के बीच बारिश की संभावना है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 13 से 15 जुलाई के बीच कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. बिहार में 15 से 17 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है. वहीं, झारखंड और ओडिशा में 13 से 15 जुलाई के बीच अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
