Thursday, March 28, 2024
अन्य खबर

PMAY-G : घर बनाने में हो रही है पैसों की दिक्कत तो बस करें ये छोटा सा काम

यदि आप भी अपना घर बनाना चाहते हैं और आपके पास पैसों की किल्लत तो यह खबर आपके लिए ही है. जी हां… आप पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए मिलने वाली सरकारी मदद का लाभ उठा सकते हैं. आइए हम आपको इसके लिए आसान ऊपाय बताते हैं. दरअसल आप प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) से होम लोन लेकर अपने सपनों का महल बना सकते हैं.

क्या आपने घर बनाने के लिए पीएमएवाई-जी में होम लोन के लिए आवेदन कर दिया है ? यदि इसका जवाब हां है तो हम आपको बता रहे हैं कि पीएमएवाई ग्रामीण के लाभार्थियों की सूची में अपना नाम आप कैसे चेक कर सकते हैं. इसके तहत घर पाने के लिए आवेदन करने के बाद केंद्र सरकार लाभार्थियों का चुनाव करती है.

लाभार्थियों का चुनाव करने के बाद फाइनल लिस्ट पीएमएवाई-जी की वेबसाइट पर डालने का काम किया जाता है.

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत होम लोन पाने वाले लाभार्थियों की सूची में ऐसे चेक करें अपना नाम….

-सबसे पहले आप पीएमएवाई की वेबसाइट पर जाएं.

– https://pmaymis.gov.in/ पर भी आप अपने माऊस से क्लिक कर सकते हैं.

– इसके बाद ऊपर के टैब में सर्च बेनिफिशियरी टैब आपको नजर आएगा.

-सर्च बेनिफिशियरी टैब पर माउस ले जायें और क्लिक करें.

– क्लिक करने के बाद आपको नाम से लाभार्थी खोजें या सर्च बाय नेम नजर आएगा. या आपसे आपका आधार नंबर मांगा जाएगा.

– इस पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा.

-इसमें अपना नाम सर्च करें.

– इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें इस नाम के सभी लोगों की सूची आपको नजर आएगी.

-आप अपने नाम पर क्लिक कर इस बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के लाभ के बारे में जानें : पीएमएवाई-जी की बात करें तो इसके तहत आपको छह लाख रुपये का लोन सालाना छह फीसदी तक की ब्याज दर पर मिल सकता है. यदि आपको घर बनाने के लिए इससे ज्यादा रकम चाहिए तो आपको उस अतिरिक्त रकम पर आम ब्याज दर से लोन उपलब्ध हो सकता है.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी…
-भरे हुए पीएमएवाई-जी आवेदन फॉर्म
-आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, आदि)
-जातीय समूह प्रमाण पत्र
-आय का प्रमाण
-आय प्रमाण पत्र, यदि आय टैक्सेबल लिमिट से कम है
-एड्रेस प्रूफ
-वेतन प्रमाण पत्र
-6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
-इनकम टैक्स रिटर्न
-फॉर्म 16
-टैक्स एसेसमेंट ऑर्डर
-अगर आवेदक व्यवसाय में शामिल है तो व्यवसाय की जानकारी
-व्यवसाय के मामले में आर्थिक स्टेटमेंट
-निर्माण की योजना
-निर्माण की लागत का क्लेम करने वाला प्रमाण पत्र
-आधिकारिक मूल्यांकनकर्ता का प्रमाण पत्र
-एक शपथ पत्र जिस में यह प्रमाणित किया जाए कि न तो आवेदक और न ही उसके परिवार के सदस्यों के पास पक्के मकान हैं
-बिल्डर को किए गए किसी भी एडवांस भुगतान की रसीद
-डेवलपर या बिल्डर के साथ हुआ एग्रीमेंट
-एक हाउसिंग सोसायटी से NOC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *