India China Tension : फिंगर-4 की ऊंचाई वाली कई जगहों पर भारत का कब्जा
India China Tension : भारत और चीन के बीच एलएसी पर जारी तनाव के बाद भी भारतीय सेना खुद को मजबूत करने में लगी हुई है. भारतीय सेना ने पैंगोंग त्सो झील के किनारे फिंगर-4 पर ऊंचाई वाली जगह को अपने कब्जे में लेकर चीन के सामने अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है.
सूत्रों के मुताबिक, पैंगोंग त्सो झील के दक्षिणी छोर पर मौजूद ऊंचाई वालीं जगहों पर कब्जा करने के लिए भारतीय सेना ने अगस्त के आखिरी में ही चढ़ाई शुरू कर दी थी. इसी के तहत भारतीय सेना ने चीन की स्थिति को देखते हुए ऊंचाई वाली कई महत्वपूर्ण जगहों पर वापस से कब्जा कर लिया है. पहले चीनी सेना का फिंगर-4 के पास ऊंचाई वाली जगहों पर कब्जा था, लेकिन अब एक बार फिर से भारतीय सेना ने उन जगहों पर कब्जा कर लिया है, जिसके बाद अब चीन के आगे भारतीय सेना की स्थिति बहुत मजबूत हो गयी है.
चीनी अप्रैल-मई के आसपास फिंगर-4 पर बैठ गये थे और फिर इसे अपना बताते हुए पीछे हटने से इंकार कर दिया था.