Bihar Election 2025 : बिहार में भी बुलडोजर चलाएंगे सीएम योगी, कहा– माफिया पर…
Bihar Election 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बिहार के समस्तीपुर में चुनावी सभा में कहा कि अब बिहार में भी माफियाओं पर कार्रवाई होगी और उनकी संपत्ति गरीबों में बांटी जाएगी. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बिहार को फिर से ज्ञान की भूमि बनाएगी. योगी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि “जो लोग उत्तर प्रदेश से खारिज हुए हैं, वे कहते हैं कि हम सिर्फ नाम बदलते हैं, लेकिन हमने यूपी का नाम दुनिया में रोशन किया है.”
योगी ने कहा कि जब बुलडोजर माफियाओं की संपत्ति कुचलकर गरीबों में बांटता है, तो यही असली न्याय है. उन्होंने कहा कि बिहार को फिर से ज्ञान की धरती बनाना है, युवाओं को रोजगार और महिलाओं को आत्मनिर्भरता देनी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार में आईआईएम, आईआईटी, एम्स और मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं.
अब वे छठी मइया पर भी सवाल कर रहे हैं: योगी
उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जिन लोगों ने भगवान राम पर सवाल उठाए, अब वे छठी मइया पर भी सवाल कर रहे हैं. योगी ने प्रधानमंत्री आवास, जनधन, आयुष्मान भारत और उज्ज्वला जैसी योजनाओं को गरीबों के जीवन में बदलाव लाने वाली बताया. उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं की मेधा ने देश-दुनिया में नाम कमाया है और जनता का उत्साह बताता है कि बिहार में फिर से राजग की सरकार बनेगी.
नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन आया
योगी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वही लोग 20 साल पहले बिहार को पिछड़ा और बेरोजगारी से ग्रस्त बना गए थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन आया और अब बिहार को आगे बढ़ाने का समय है. मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों के उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने के लिए कार्गो और ड्राई पोर्ट का निर्माण हुआ है. उन्होंने कहा कि राजग सरकार ने विकास और परंपरा के बीच संतुलन बनाया है. इससे पहले योगी ने दरभंगा में रोड शो किया, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी.
