Wednesday, January 22, 2025
Latest Newsबड़ी खबरराजनीति

लोकसभा चुनाव के पहले यूपी में भाजपा हुई और मजबूत, एनडीए के हुए ओमप्रकाश राजभर

भाजपा के साथ गठबंधन होने की अटकलों को विराम देते हुए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके बाद रविवार को खुद अमित शाह ने ट्वीट किया कि श्री राजभर जी से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया. मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं. उन्होंने आगे अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा.