Friday, December 6, 2024
Latest NewsTrendingबड़ी खबर

Air Pollution : सबसे खराब AQI वाले 7 देश, कितने नंबर पर भारत ?

देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का लेवल अब कोई नई बात नहीं रह गई है. यह खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है और अब यह जानलेवा भी हो गया है. राजधानी की हवा की गुणवत्ता जहरीली हो गई है. इस वातावरण में सुरक्षित और स्वस्थ रहना एक बड़ी चुनौती है. हम हमेशा केवल दिल्ली के बारे में बात करते हैं जबकि कई अन्य देश भी खतरनाक रूप से वायु प्रदूषण से जूझ रहे हैं. आइए जानते हैं इन देशों के नाम

यह सूची 28 नवंबर, 2024, शाम 5 बजे IST तक “विश्व वायु प्रदूषण: वास्तविक समय वायु गुणवत्ता सूचकांक (WAQI)” द्वारा प्रस्तुत वास्तविक समय के डेटा पर आधारित है.

  1. भारत हाल ही में दुनिया के सबसे प्रदूषित देशों की सूची में शामिल हुआ है. वर्तमान में यह पहले स्थान पर है. दिल्ली और गाजियाबाद जैसे शहरों में AQI 269 है.
  2. दूसरे स्थान पर सर्बिया है, जिसका AQI 172 है.
  3. तुर्की 160 के AQI के साथ तीसरे स्थान पर है.
  4. मेक्सिको 160 के AQI के साथ चौथे स्थान पर है.
  5. मैसेडोनिया 159 के AQI के साथ पांचवें स्थान पर है.
  6. बहरीन छठे स्थान पर है, जिसका AQI 156 है.
  7. युगांडा सातवें स्थान पर है. प्रदूषण खतरनाक है, खासकर कंपाला जैसे शहरों में AQI 151 है.