Viral Video : नर गोरिल्ला ने महिला के बाल पकड़े, मादा गोरिल्ला ने पीटा, मजेदार वीडियो वायरल
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पहाड़ी गोरिल्ला और इंसानी पर्यटकों की दिलचस्प मुलाकात होता नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ सैलानी पहाड़ों में घूमने पहुंचे हैं, तभी उनकी मुलाकात एक जंगली गोरिल्ला से होती है. यह वीडियो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है क्योंकि इसमें गोरिल्ला के मानवीय और मजेदार स्वभाव की झलक देखने को मिलती है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक नर गोरिल्ला एक महिला पर्यटक के बाल पकड़ लेता है, जिसके तुरंत बाद उसकी मादा गोरिल्ला आकर उसे पीट देती है. देखें वीडियो.
क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में दो गोरिल्ला जंगल में सुकून के पल बिताते हुए नजर आते हैं. इसी दौरान एक महिला पर्यटक धीरे-धीरे नर गोरिल्ला के पास पहुंचती है और वह अचानक उसके बाल पकड़ लेता है. वह उसे जल्दी छोड़ने के मूड में बिल्कुल नहीं दिखता. कुछ दूरी से यह सब चुपचाप देख रही मादा गोरिल्ला नाटकीय अंदाज में लोटती है और नर गोरिल्ला की ओर लंबी नजर डालती है. जैसे ही नर गोरिल्ला लड़की के बालों को थोड़ा ढीला करता है, मादा गोरिल्ला उस पर झपट पड़ती है. वह उसे लोटा देती है और एक दिलचस्प ‘पिटाई सत्र’ शुरू हो जाता है.
