Monday, October 13, 2025
Latest NewsVideoबड़ी खबर

Viral Video : सैयारा वेज बिरयानी, वीडियो देखकर पगला जाएंगे आप भी

Viral Video : “सैयारा फीवर” वाकई में सच है और भारतीय इसे दिल से महसूस कर रहे हैं. मूवी को लेकर थिएटर्स से कई ड्रामेटिक वीडियो सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार लखनऊ का एक शख्स सबका ध्यान खींच रहा है. उसने अपनी वेज बिरयानी की दुकान का नाम हाल ही में रिलीज हुई फेमस फिल्म “सैयारा” के नाम पर रख दिया है. आहान पांडे और अनीत पड्ढा अभिनीत “सैयारा” ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है. लोग इस फिल्म के ड्रामे के दीवाने हो चुके हैं. वेज बिरयानी की दुकान का वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं. देखें आप भी ये वायरल वीडियो.

सैयारा रखा गया वेज बिरयानी स्टॉल का नाम

फिल्म का क्रेज सिर्फ थिएटर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि नेटिजन्स के सोशल मीडिया फीड्स पर छा गया और अब स्थानीय गलियों में भी चर्चा का विषय बन चुका है. लखनऊ के एक विक्रेता ने लोकप्रिय फिल्म “सैयारा” के नाम पर अपनी वेज बिरयानी की दुकान का नाम रखकर यह खास कदम उठाया है. यह वीडियो @viralbhayani द्वारा पोस्ट किया गया जिसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही इसे 26 हजार से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स भी मिल चुके हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, सैयारा पागल हो गया है… पूरा इंडिया दीवाना हो गया है! 😂❤️इस वीकेंड जरूर जाएं और देखें भारत की सबसे बेहतरीन रोमांटिक फिल्म!

सोशल मीडिया पर ये भी वायरल

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें देशभर के अलग-अलग सिनेमाघरों में दर्शकों को फिल्म देखते वक्त और इसके अंत में भावुक होते हुए देखा गया. एक शख्स को फिल्म देखते समय उसकी बांह में आईवी ड्रिप लगी हुई दिखाया गया, जबकि कुछ लोग फिल्म खत्म होने के बाद बेहोश होते नजर आए. कई युवाओं को आंसुओं में रोते हुए कैमरे में कैद किया गया.