Viral Video : तेंदुआ को देखने के लिए जैसे ही खोली खिड़की, हो गया कांड
Viral Video : कर्नाटक के बेंगलुरु में बने बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एक फैमिली अपने 13 साल के बेटे के साथ वहां सफारी का आनंद लेने आई थी. इस दौरान लड़का खिड़की से लेपर्ड को देख रहा था. तभी लेपर्ड दौड़ता हुआ गाड़ी के पीछे भागा और आखिरकार उस पर हमला कर दिया. हमला इतना तेज था कि लड़का घायल हो गया और उसे पास के अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. बाद में इलाज के बाद लड़के को छुट्टी दे दी गई. देखें वायरल वीडियो.
टूरिस्ट को तेंदुआ दिखाने के लिए ड्राइवर पहले गाड़ी को धीमा कर देता है. लेपर्ड उसके ठीक सामने आ जाता है. धीरे-धीरे ड्राइवर गाड़ी की स्पीड बढ़ाता है, लेकिन तेंदुआ भी पीछे-पीछे दौड़ता रहता है. अचानक लेपर्ड गाड़ी की खिड़की पर खड़ा होकर सिर्फ 4 सेकंड के लिए लड़के पर अपना पंजा मारने लगता है. डरकर गाड़ी वाला तुरंत गाड़ी भगा देता है. इसके बाद तेंदुआ गाड़ी के पीछे-पीछे दौड़ने लगता है. पीछे चल रही दूसरी गाड़ी में बैठे लोग पूरे इस नजारे को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लेते हैं. करीब 31 सेकंड का यह वीडियो काफी डरावना है. यह डरावना दृश्य देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
Vani Mehrotra @vani_mehrotra नाम के यूजर ने वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा–बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क में सफारी के दौरान एक तेंदुए ने 13 साल के लड़के पर हमला कर दिया. पार्क के स्टाफ ने तुरंत बच्चे की मदद की और उसे अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.