क्रूज में चल रही ड्रग्स पार्टी में NCB की Raid , क्रूज में आर्यन खान भी मौजूद थे  पर ड्रग्स लेने से किया इंकार

क्रूज पार्टी में लगभग 600  लोग शामिल थे, जबकि क्रूज की क्षमता लगभग 1800  लोगों की है

क्रूज में चल रही पार्टी के लिए एंट्री फीस लगभग  60000  से लेकर 500000  तक राखी गई थी

बरामद की गई ड्रग्स में MD ,  कोक, हशीश जैसे ड्रग्स शामिल है

NCB  ने शीप से भरी मात्रा में ड्रग्स जब्त किए हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है

NCB के ऑफिसर्स पैसेंजर बनकर क्रूज में सवार थे और चलती हुई पार्टी में ही raid  मारा गया

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को हिरासत में ले के पूछताछ की जा रही है , 3 लड़कियां भी हिरासत में ली गई हैं