Saturday, September 13, 2025
Latest NewsVideoबड़ी खबर

Viral Video : गणेश जी का देखें चमत्कार, इलायची दाना के बदले मिल रहा है लड्डू

Viral Video : रायपुर के फूल चौक बढ़ाई पुरा रोड में एक अनोखी गणपति मूर्ति बनाई गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मूर्ति की खास बात यह है कि गणपति अपने भक्तों को लड्डू दे रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि भक्त मूषकराज (गणपति के चूहे) को इलायची दाना खिला रहे हैं, और कुछ ही सेकंड में गणपति के हाथ से लड्डू निकलते हैं. यह दृश्य बच्चों और बड़ों दोनों को हैरान कर रहा है. कई लोग इसे ऐसे मान रहे हैं जैसे गणपति खुद प्रसाद दे रहे हों. देखें वीडियो.

सबसे ज्यादा खुश बच्चे नजर आए

गणपति के करिश्मा से सबसे ज्यादा खुश बच्चे दिखाई दे रहे हैं. एक वीडियो में एक छोटा बच्चा खुशी से कूद रहा है, जब उसे गणपति के हाथ से मोदक जैसा लड्डू मिलता है. उसकी खुश और मासूम खुशी देखकर इंटरनेट पर लोग भी मुस्कुरा रहे हैं. पंडाल में आने वाले लोग कहते हैं कि यह खेल और मजे वाला दिव्य अनुभव उनके गणेश चतुर्थी के दर्शन को और खास बना देता है.

कैसे गणेश जी दे रहे हैं लड्डू? जानें

जहां बच्चे इसे “चमत्कार” मान रहे हैं, असल में इसका कारण मूर्ति के भीतर छिपा एक टेक्निकल सिस्टम है. आयोजकों के द्वारा गणपति के हाथ में एक रास्ता (चैनल) बनाया है, जो स्टोरेज स्पेस से जुड़ा है, जिसमें लड्डू रखे जाते हैं. जब भक्त मूषकराज को खाना खिलाते हैं, तो सिस्टम काम करना शुरू करता है और धीरे-धीरे गणपति के हाथ से लड्डू निकलता है. यह सब इतना सहज लगता है कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे गणपति खुद प्रसाद दे रहे हों.