Voter Adhikar Yatra में नजर आएंगे TMC के नेता
Voter Adhikar Yatra : तृणमूल (TMC) कांग्रेस के नेता यूसुफ पठान और ललितेश त्रिपाठी सोमवार को बिहार में होने वाली ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के अंतिम चरण में हिस्सा लेंगे. यह यात्रा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 17 अगस्त को शुरू की थी. इसका उद्देश्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के जरिए लोगों के मतदान के अधिकार पर हो रहे कथित हमलों को उजागर करना है. इस अभियान के जरिए लोगों को जागरूक करने और उनके अधिकारों की रक्षा पर जोर दिया जाएगा.
तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि यूसुफ पठान और ललितेश त्रिपाठी एक सितंबर को होने वाली रैली में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने कहा कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन सोमवार को पटना में होगा. यह यात्रा लोगों के मतदान अधिकार से जुड़े मुद्दों को उजागर करने के लिए निकाली गई है. तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस, दोनों ही राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (INDIA) का हिस्सा हैं.
बीजेपी नेता घबरा गए : राहुल गांधी
बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान सीवान में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने निर्वाचन आयोग की मदद से वोट चोरी की है, जिससे बीजेपी नेता घबरा गए हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि एसआईआर अभियान के तहत जारी मसौदा मतदाता सूची से करीब 65 लाख लोगों के नाम हटाए गए हैं, जिसे वे लोगों के मताधिकार पर हमला मानते हैं.