Video : महिला के साथ अश्लील वीडियो वायरल, भाजपा नेता पर FIR
Video : मध्य प्रदेश के मंदसौर में नेशनल हाईवे पर महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में भाजपा नेता मनोहर धाकड़ दिखे. इसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया. भाजपा नेता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं. धाकड़ उज्जैन में पंजीकृत धाकड़ महासभा का राष्ट्रीय मंत्री भी है.
હાઈવે પર અશ્લીલ હરકત કરતા જોવા મળ્યા ભાજપના નેતા#waahgujarat #wahgujarat @waahgujarat @wahgujarat
— WAAH GUJARAT (@WahGujarat2201) May 23, 2025
#ViralVideo #BJPLeader #Bjp4MP #Controversy #Mandsaur #ManoharDhakad #ObsceneVideo #DelhiMumbaiExpressway #BhoolChukMaaf #SRK4Candere #KapkapiiiReview #RoadsterX #SRK4Candere pic.twitter.com/hrzG4nKg8J
महासभा ने एक बयान में कहा कि मनोहरलाल धाकड़ को पद से हटा दिया गया है. धाकड़ की पत्नी भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य हैं और मंदसौर के वार्ड 8 से चुनी गई हैं. वायरल वीडियो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का बताया जा रहा है, जिसमें धाकड़ एक महिला के साथ कार से उतरकर आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है.
नेताजी तो चल दिए …#मंदसौर-अश्लील वीडियो मामले में बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ पर FIR दर्ज, पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर दर्ज किया FIR #Mandsaur pic.twitter.com/bUAjytp9Ca
— आजाद फिरोज मंसूरी ASP (@Firojkh74200536) May 23, 2025
