Saturday, September 13, 2025
Latest NewsNationalबड़ी खबर

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के निशाने पर शिक्षादूत

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक दर्दनाक घटना हुई, जहां अज्ञात लोगों ने सरकारी स्कूल में कार्यरत अस्थायी अतिथि शिक्षक (शिक्षादूत) की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, यह घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के तोड़का गांव की है. मृतक की पहचान कल्लू ताती (25) के रूप में हुई है, जो लेंड्रा गांव के स्कूल में शिक्षादूत के रूप में कार्यरत थे.

घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ हो सकता है, लेकिन घटनास्थल से कोई भी माओवादी पर्चा नहीं मिला है. अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद शनिवार सुबह सुरक्षाबलों की टीम को मौके पर भेजा गया. पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस मुखबिर होने के संदेह में शिक्षादूत निशाने पर

पुलिस सूत्रों के अनुसार, नक्सली बस्तर क्षेत्र में पुलिस मुखबिर होने के शक में शिक्षादूतों को निशाना बना रहे हैं. पिछले तीन सालों में बस्तर के चार जिलों में नक्सलियों ने कम से कम सात शिक्षादूतों की हत्या की है, जिनमें से पांच हत्याएं इसी साल हुई हैं. हाल ही में, 27 अगस्त को सुकमा जिले में और 15 अगस्त को नारायणपुर जिले में एक-एक शिक्षादूत की हत्या की गई थी. पुलिस का कहना है कि नक्सली शिक्षकों पर लगातार हमला कर रहे हैं.

मुखबिर होने के शक में दो शिक्षादूतों की हत्या

वहीं, पिछले महीने बीजापुर जिले के फरसेगढ़ इलाके में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के शक में दो शिक्षादूतों की हत्या कर दी थी. पड़ोसी जिले दंतेवाड़ा में 19 फरवरी को भी इसी तरह के आरोप में एक शिक्षादूत समेत दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में इस वर्ष अब तक माओवादी हिंसा में 30 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.