Saturday, September 14, 2024
Latest Newsअन्य खबरबड़ी खबर

Russia Ukraine War : जींस और टी-शर्ट में रूसी सैनिकों से भिड़ने के लिए तैयार हैं यूक्रेन के युवा, उठाया हथियार

Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच पांचवें दिन की जंग जारी है. आ रही खबरों की मानें तो यूक्रेन आर-पार की लड़ाई के मूड में है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपनी जमीन को बचाने के लिए रूस के खिलाफ 16 साल से कम उम्र के किशोरों ने भी हथियार उठा चुके हैं और अपने विरोधी को जवाब देने के लिए तैयार हैं. यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की की अपील के बाद देश के हर नागरिक ने रूस के खिलाफ लड़ने के लिए कमर कस ली है. जींस और टी-शर्ट में देश के किशोर के साथ-साथ युवा भी बंदूक के साथ यूक्रेन की रक्षा के लिए तैयार हैं.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यूक्रेन के लोगों के बीच 10 हजार से अधिक असॉल्‍ट राइफल बांटने का काम किया गया है. देश का हर नागरिक अपने दुश्‍मन को धूल चटाने के लिए तैयार बैठा है. ऐसे में रूस की चिंता बढ़ गई है. लोगों के हाथ में शिकार करने वाली बंदूक भी दिख रही है. इधर पूर्व मिस यूक्रेन अनास्तासिया लेना ने भी रूसी सेना को जवाब देने के लिए हथियार थाम लिया है. यही नहीं, सैकड़ों यूक्रेनी लोग अपनी मातृभूमि की रक्षा करने के लिए पूरे यूरोप से स्वदेश लौटने लगे हैं. पोलैंड बॉर्डर गार्ड ने जानकारी दी है कि गुरुवार को जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया, तब से अब तक करीब 22,000 लोग यूक्रेन में एंट्री कर चुके हैं.

पूर्व मिस यूक्रेन अनास्तासिया लेना

ये भी जानें
-अब तक तीन लाख से ज्यादा लोगों ने छोड़ा यूक्रेन

-यूरोपीय संघ का एलान-यूक्रेन को देंगे हथियार, रूसी विमानों के लिए बंद करेंगे हवाई क्षेत्र

-पुतिन का घर में ही विरोध, मॉस्को से लेकर साइबेरिया तक युद्ध विरोधी प्रदर्शन

-रूस से मुकाबले के लिए 22,000 यूक्रेनी नागरिक विदेशों से लौटे स्वदेश

-यूक्रेन से निकलने की कोशिश में पोलैंड की सीमा पर कई भारतीय फंसे

-इस्राइल ने की शांति वार्ता के लिए मध्यस्थता की पेशकश

-यूक्रेन ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस से कहा- रूस से युद्ध बंद करने को कहें

-रूस ने यूक्रेन में तेल व गैस ठिकानों, यूरोप जानेवाली गैस पाइपलाइन को बनाया निशाना