Wednesday, November 5, 2025
Latest NewsWorldबड़ी खबर

Video : अमेरिका में विमान हादसा, टेकऑफ के चंद मिनटों बाद भीषण आग

Video : अमेरिका के केंटकी राज्य में लुइसविले के मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक UPS कार्गो विमान (फ्लाइट नंबर 2976) ने उड़ान भरी. यह विमान मैकडॉनेल डगलस एमडी-11 एफ मॉडल का था और होनोलुलु के लिए जा रहा था.लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. किसी को समझ नहीं आया कि अचानक क्या हुआ. आसमान में धुएं का बड़ा गुबार उठता दिखाई दिया. हादसा इतना भयानक था कि तस्वीरें और वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए.