Viral Video : 10 हजार में वोट खरीदने के बाद अब बिहार से ₹20-25 हजार में लड़की ले आएंगे
Viral Video : उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के बिहार की लड़कियों को लेकर एक विवादित बयान दिया है. इसके बाद राजनीति तेज हो गई है. विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा नेता कह रहे हैं कि महिलाओं के वोट 10 हजार रुपये में खरीदने के बाद अब वे बिहार से लड़कियों को 20–25 हजार रुपये में लाएंगे. भाजपा समर्थकों की बिहार और महिलाओं के प्रति सोच हमेशा से ही जहरीली रही है.
BJP नेता कह रहे है कि 10 हजार ₹ में महिलाओं का वोट खरीदने के बाद अब बिहार से ₹20-25 हजार में लड़की ले आएंगे।भाजपाइयों की बिहार और महिलाओं के प्रति सदा से ही ऐसी विषैली सोच रही है। pic.twitter.com/BsUKPrprw3
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 2, 2026
मंत्री के पति का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पुष्कर सिंह धामी सरकार में महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री आर्य के पति साहू का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बिहार में 20-25 हजार रुपये में लड़कियां मिल जाने तथा कुंवारे लड़कों की उनसे शादी कराने की बात कहते दिखाई दे रहे हैं. साहू का यह बयान पिछले महीने अल्मोड़ा में हुए किसी कार्यक्रम का बताया जा रहा है. हालांकि बयान पर हो-हल्ला मचने और सोशल मीडिया पर ‘ट्रोल’ होने के बाद साहू ने इस पर माफी भी मांगी है. वीडियो जारी कर साहू ने कहा कि उनका संबोधन तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और वह केवल अपने एक मित्र की शादी पर चर्चा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर मेरी बात किसी को गलत लगी और ठेस पहुंची हो तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं.
बिहार महिला आयोग ने की कार्रवाई की मांग
गिरधारी लाल साहू के विवादित बयान पर बिहार राज्य महिला आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है. आयोग ने इसे अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय करार दिया है. कहा है कि पूरे प्रदेश की महिलाओं में आक्रोश है और वे अपमानित महसूस कर रही हैं. यह बयान बिहार की महिलाओं के स्वाभिमान पर सीधा आघात है. बिहार राज्य महिला आयोग ने संबंधित अधिकारियों और उत्तराखंड सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
