Wednesday, November 6, 2024
Latest Newsबड़ी खबरराजनीति

भारत जोड़ो यात्रा : जम्मू-कश्मीर पहुंचते ही राहुल गांधी को लगी जोरदार ठंड, देखें वीडियो

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में प्रवेश कर चुकी है जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आयीं है. जी हां…ये तस्वीर खास है क्योंकि इसमें राहुल गांधी जैकेट में नजर आ रहे हैं. दरअसल, कन्याकुमारी से शुरू हुई इस यात्रा में राहुल गांधी केवल टी-शर्ट में नजर आ रहे थे. जैसे ही यात्रा अपने अंतिम पड़ाव यानी जम्मू-कश्मीर पहुंची, उन्हें जैकेट का सहारा लेना पड़ा.

शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कठुआ से शुरू हुई. शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत भी यात्रा में शामिल हुए.जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंचे शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने कहा कि मैं शिवसेना की तरफ से आया हूं. देश का माहौल बदल रहा है और मैं राहुल गांधी को आवाज़ उठाने वाले नेता की तरह देखता हूं. उनके समर्थन में भीड़ उमड़ रही है और लोग जुड़ रहे हैं.

कठुआ के मौसम की बात करें तो यहां हल्की बारिश देखी गयी. आपको बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान टी-शर्ट को लेकर जमकर राजनीति हुई थी.