Monday, October 13, 2025
एंटरटेनमेंट

Bhojpuri : प्रखंड हो या जिला  ‘बबुआन’ से हिला, पवन सिंह और चांदनी सिंह ने फैंस को बनाया दीवाना

Bhojpuri : भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह और लोकप्रिय सिंगर शिल्पी राज का गाना ‘बबुआन’ सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. यह गाना पवन सिंह के देसी अंदाज और शिल्पी राज की सुरीली आवाज के कारण दर्शकों के दिलों को छू रहा है. चांदनी सिंह के साथ पवन सिंह की केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने खूब सराहा है. यह गाना 1 सितंबर 2024 को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था और तब से लगातार फैंस के दिलों पर राज कर रहा है.

200 मिलियन क्लब में जल्द होगा शामिल

बता दें कि पवन सिंह और शिल्पी राज के गाने ‘बबुआन’ को अब तक करीब 150 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए माना जा रहा है कि यह गाना जल्द ही 200 मिलियन क्लब में शामिल हो जाएगा. गाने में पवन सिंह का एक्शन और मस्ती भरा अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, वहीं शिल्पी राज की आवाज ने इसे और भी खास बना दिया है. यह गाना बिहार के साथ-साथ राजस्थान जैसे राज्यों में भी खूब धमाल मचा रहा है.

पवन सिंह की फैन फॉलोइंग बढ़ी

‘बबुआन’ गाने के बोल विजय चौहान ने लिखे हैं और संगीत शुभम एसबीआर ने दिया है. गाने की लोकेशन, कॉस्ट्यूम और कैमरा वर्क बेहद शानदार हैं, जो इसे एक बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस बनाते हैं. इस गाने की सफलता ने न सिर्फ इसे सुपरहिट बना दिया, बल्कि पवन सिंह की फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा किया है. साथ ही, पवन सिंह और शिल्पी राज की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों की फेवरेट बन गई है, जिसे खूब प्यार मिल रहा है.