Thursday, July 10, 2025
Latest NewsNationalबड़ी खबर

PM Modi Ghana Visit : कितने भारतीय रहते हैं घाना में? जानकर चौंक जाएंगे आप

PM Modi Ghana Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो जुलाई से पांच देशों की आठ दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए. इस दौरे का उद्देश्य ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेना और ‘ग्लोबल साउथ’ के प्रमुख देशों से भारत के संबंधों को मजबूत करना है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, मोदी ब्राजील के अलावा घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया की यात्रा करेंगे. यात्रा का पहला चरण घाना से शुरू होगा, जहां प्रधानमंत्री 2 से 3 जुलाई तक रहेंगे. यह मोदी की पहली द्विपक्षीय घाना यात्रा होगी और तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की भी पहली यात्रा है.

घाना में कितने भरतीय रहते हैं?

घाना में लगभग 15,000 भारतीय रहते हैं, जिनमें से करीब 3,000 लोगों ने घाना की नागरिकता ले ली है. कुछ भारतीय परिवार 70 साल से भी अधिक समय से घाना में रह रहे हैं. इन पुराने परिवारों में ज्यादातर लोग गुजराती और सिंधी हैं. घाना की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में भारतीयों की व्यापारिक गतिविधियों का बड़ा योगदान रहा है, जिसे वहां काफी सराहा जाता है. यहां रहने वाले एनआरआई अधिकतर कंपनियों में काम करते हैं. ये कंपनियां या तो भारतीय लोगों की हैं या विदेशी हैं. ये लोग खासतौर पर आईटी, मार्केटिंग, फाइनेंस और अकाउंट जैसे क्षेत्रों में काम करते हैं.

भारत और घाना के रिश्ते कैसे हैं?

भारत और घाना के रिश्ते हमेशा से अच्छे और दोस्ताना रहे हैं. दोनों देशों के बीच संबंध आपसी समझ और समान सोच पर बने हैं. भारत ने 1953 में घाना की राजधानी अक्रा में अपना प्रतिनिधि कार्यालय खोला था, जो घाना की आजादी से पहले की बात है. जब 1957 में घाना को आजादी मिली, तो भारत ने उसी साल घाना के साथ पूरे राजनयिक संबंध शुरू कर दिए थे.

घाना की राजधानी क्या है?

घाना की राजधानी अक्रा है.

घाना का क्षेत्रफल कितना है?

क्षेत्रफल: 238,535 वर्ग कि.मी.

घाना की जनसंख्या कितनी है?

जनसंख्या: 32.1 मिलियन

घाना की भाषा क्या है?

भाषाएं: अंग्रेजी, दगारे, दगबनली, डांगमे, ईवे, फ़राफ़्रा, गा, गोंजा, नज़ेमा, ट्वी, फैंटे

घाना का लाइफ एंटिसिपेशन क्या है?

लाइफ एंटिसिपेशन : 63 वर्ष (पुरुष) 65 वर्ष (महिला)