Saturday, September 13, 2025
Latest NewsWorldबड़ी खबर

Russia Ukraine War : कब बम बरसाना बंद करोगे रूस, टेंशन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की

Russia Ukraine War :  यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस के साथ पिछले तीन साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने की कोशिशों पर हाल की घटनाओं पर चर्चा करने के लिए यूक्रेनी अधिकारी अगले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात करना चाहते हैं. इन बैठकों का मकसद शांति प्रयासों को आगे बढ़ाना है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नाराजगी जताई है कि रूस बातचीत में रुचि नहीं दिखा रहा और आम लोगों पर हमले जारी हैं. डोनाल्ड ट्रंप भी इस बात से नाखुश हैं कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका के सीधे बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. ट्रंप ने कहा था कि अगर दो हफ्तों में बातचीत नहीं होती, तो वे अगले कदम का फैसला करेंगे.

पुतिन ‘‘बातें तो अच्छी करते हैं’’ : ट्रंप

पिछले महीने ट्रंप ने कहा था कि पुतिन ‘‘बातें तो अच्छी करते हैं, लेकिन फिर सब पर बमबारी कर देते हैं.’’ हालांकि, उन्होंने यूक्रेन द्वारा किए गए हमलों की भी आलोचना की थी. यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री येरमाक ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से आगामी बैठकों की तैयारियों पर चर्चा की. येरमाक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘सबसे जरूरी बात यह है कि वास्तविक कूटनीति को आगे बढ़ाया जाए और वॉशिंगटन शिखर बैठक में हुए सभी समझौतों को लागू किया जाए। हम अपने प्रयासों का समन्वय कर रहे हैं.’’

येरमाक ने बताया कि उन्होंने विटकॉफ को रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हालिया हमलों की जानकारी दी और कहा कि इस महीने अलास्का में ट्रंप से पुतिन की मुलाकात के बावजूद, उन्होंने शांति प्रयासों में कोई रुचि नहीं दिखाई.

दुर्भाग्य से रूस किसी भी मुद्दे पर आगे नहीं बढ़ रहा

येरमाक ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा कि रूस युद्ध खत्म करने के लिए जरूरी मुद्दों पर कोई कदम नहीं उठा रहा और जानबूझकर संघर्ष को लंबा खींच रहा है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन, राष्ट्रपति ट्रंप और अन्य साझेदार देशों की स्थायी शांति की कोशिशों का समर्थन करता है. यूक्रेन ने कहा कि वह अमेरिका की हर शांति पहल का स्वागत करता है, लेकिन अफसोस है कि रूस इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा.