School Closed: 19 जून को बंद रहेंगे सभी स्कूल, जारी हुआ आदेश
School Closed : रांची में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की आशंका को देखते हुए 19 जून को केजी से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है.
सभी कोटि के स्कूल बंद रहेंगे
रांची जिले में 19 जून को सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी और अल्पसंख्यक विद्यालयों में केजी से 12वीं तक की कक्षाएं भारी बारिश के कारण बंद रखने का आदेश जारी हुआ है.
मौसम केंद्र की आशंका को लेकर आदेश जारी
भारत मौसम विज्ञान केंद्र, झारखंड की विशेष बुलेटिन में 19 जून 2025 को रांची जिले को रेड जोन में रखते हुए भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इसे देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने एहतियातन सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
आदेश का पालन नहीं करने पर होंगे जिम्मेदार-डीसी
रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने भारी बारिश की आशंका को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों को 19 जून को बंद रखने का आदेश दिया है. इस आदेश का पालन अनिवार्य है, अन्यथा संबंधित विद्यालय/संस्थान आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धारा के तहत उत्तरदायी होंगे. आदेश पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, अवर विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिका, सचिव सहित सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक, माध्यमिक एवं +2 उच्च विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें.