Saturday, June 14, 2025
Latest NewsTrendingबड़ी खबर

मेमने की भूख गौमाता ने मिटाई, प्यारी सी तस्वीर देखें

एक बहुत ही प्यारी तस्वीर सामने आई है जिसे प्रभात खबर न्यूज पेपर ने प्रकाशित किया है. इसमें एक बकरी का बच्चा गाय के थन से दूध पीता नजर आ रहा है. तस्वीर झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम का है. जिले के झींकपानी के चोया गांव में मेमने को भूख लगी. इसके बाद उसे अपनी मां नहीं मिली तो उसने गाय के थन का सहारा लिया और अपनी भूख मिटाई. गौमाता ने भी बहुत ही प्यार से उसकी भूख मिटाई. इस दौरान गाय मेमना को दुलारती रही. इसे देखने के लिए गांव के लोग जमा हो गए.